अलवर.अलवर के अंबेडकर नगर स्थित एक फर्नीचर गोदाम में मंगलवार को भीषण आग लग गई. गोदाम से धुआं निकलता देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन व दमकल विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां ने घंटों की मशक्कत के बाद आग आखिरकार आग पर काबू पाया गया. वहीं, गोदाम में रखे सामान जलकर खाक हो गए. फिलहाल तक घटना में हुए नुकसान का आकलन नहीं किया जा सका है.
दरअसल, शहर के अंबेडकर नगर में श्री श्याम फर्नीचर का शोरूम और गोदाम है. गोदाम के पास कचरे का संग्रह है. दिन के समय वहां काम करने वाले लोग कचरे के ढेर में आग लगा देते हैं. मंगलवार दोपहर को किसी ने कचरे में आग लगा दी. दोपहर बाद अचानक तेज हवा चलने लगी. ऐसे में जलता कचरा फर्नीचर के गोदाम तक जा पहुंचा, जिससे गोदाम में रखे फर्नीचर में आग लग गई. वहीं, मंगलवार को शोरूम बंद रहता है. ऐसे में देखते ही देखते पूरा गोदाम जल उठा.