राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिलीसेढ़ बांध की कैनाल पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

अलवर जिले की सिलीसेढ़ बांध के असापास अतिक्रमण (FIR lodged against the encroachers) करने वालों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

FIR lodged against the encroachers,  encroached on the canal of Silisedh Dam
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर.

By

Published : Jul 9, 2023, 4:06 PM IST

अलवर.जिले की सिलीसेढ़ बांध के आसपास क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. झील की अपर कैनाल पर अतिक्रमण करने वाले 10 लोगों के खिलाफ अरावली विहार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

अरावली विहार थाना पुलिस ने बताया कि जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता मनीराम जाटव ने रिपोर्ट दी कि सिलीसेढ़ बांध की अपर कैनाल जो कि सिलीसेढ़ बांध से लाल डिग्गी तक बहती है. चैन 12060 मी. से 12210 मी. तक न्यू फ्रैन्डस कॉलोनी के कुछ व्यक्तियो की ओर से नहर पर पटाव व दीवार बनाकर अतिक्रमण कर रखा है. रिपोर्ट में बताया कि अतिक्रमण करने वाले लोगों को विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार सूचित किया गया, लेकिन उसके बाद भी सिलीसेढ़ बांध की अपर कैनाल से अतिक्रमण नही हटाया गया है.

पढ़ेंः Ruckus in Bikaner : अतिक्रमण हटाने गए संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन पर तानी तलवार, पुलिस कब्जे में आरोपी

सिंचाई विभाग की तरफ से नामजद व्यक्तियों के खिलाफ नहर पर कब्जा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व अतिक्रमण करने को लेकर रिपोर्ट दी गई. इसके आधार पर मामला दर्ज करते हुए अरावली विहार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सिलीसेढ़ बांध के आसपास होने वाले अतिक्रमण को भी हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि अलवर में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है. कुछ दिन पहले बांध की नहर की सफाई कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details