अलवर. राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य युनिवर्सिटी में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है. इन परीक्षाओं में 40 हजार से अधिक छात्र बैठेंगे. परीक्षा के दौरान कई बड़े बदलाव किए गए हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से कोरोना संक्रमण के चलते खास सावधानी बरती जा रही है. पहले ही दिन सभी सेंटरों पर खासी भीड़ भाड़ नजर आई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व धारा 144 की धज्जियां उड़ी.
मत्स्य विश्वविद्यालय क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी और निजी कॉलेजों में स्नातक कोर्स के अंतिम साल के छात्रों की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. जिले के 75 सेंटरों पर परीक्षाएं होगी. इनमें 11 सरकारी और 64 प्राइवेट कॉलेज सेंटर हैं. शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे. परीक्षा संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं.
इस बार परीक्षाओं में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. परीक्षा 3 घंटे की जगह 2 घंटे की रहेगी. स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा में करीब 40 हजार छात्र बैठेंगे. छात्रों को केवल तीन सवालों के जवाब देने होंगे. जबकि वैसे आमतौर पर परीक्षा 3 घंटे की होती है. छात्र को 5 सवालों के उत्तर देने पड़ते हैं.