राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: भिवाड़ी में मामूली बात पर हुई चाकूबाजी...क्लिनिक में भी की गई तोड़फोड़ - भिवाड़ी में मामूली बात पर हुई चाकूबाजी

अलवर के भिवाड़ी में एक निजी क्लीनिक पर कार्यरत फार्मासिस्ट के साथ मामूली बात पर मारपीट का मामला सामने आया है. जिसमें फार्मासिस्ट को और उसके साथी को चोट लग गई है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

bhiwari latest news  rajasthan latest news
मामूली बात पर हुई चाकूबाजी

By

Published : May 30, 2021, 10:11 PM IST

भिवाड़ी (अलवर).जिले के भिवाड़ी के यूआईटी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी क्लीनिक पर कार्यरत फार्मासिस्ट के साथ एक स्थानीय युवक से मामूली बात में खूनी संघर्ष का माहौल बन गया. घायल सलीम ने बताया कि वह अपने क्लीनिक पर साफ-सफाई का कार्य कर रहा था. आगे से एक स्थानीय युवक आया और उसके साथ अपशब्दों का प्रयोग करते हुए बहस बाजी करने लगा.

मामूली बात पर हुई चाकूबाजी

देखते ही देखते कुछ देर में यह मामूली बहस खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. फार्मासिस्ट सलीम का कहना है कि आरोपी ने उन्हें पहले सर में लाठी से वार किया. बीच-बचाव करने आए उनके साथी पर चाकू से वार किया. जिसमें सलीम को पीठ पर और छुड़ाने आए साथी की हाथ पर चोट आई है.

पढ़ें:पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में भाजपा के निशाने पर सीएम गहलोत

साथ ही क्लीनिक में भी तोड़फोड़ किए जाने का भी आरोप लगाते हुए पीड़ित पक्ष ने यूआईटी थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराते हुए मेडिकल कराया है. मामले में जांच अभी जारी है. उधर, पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.

घटना यूआईटी थाना क्षेत्र के बिलाहेड़ी गांव की है. जहां एक निजी क्लीनिक पर बैठे हुए फार्मासिस्ट के साथ यह पूरी घटना हुई है. बहरहाल यूआईडी थाना पुलिस ने प्राथमिक जांच प्रारंभ की है. जिसमें यह साफ हो पाएगा की घायलों की ओर से लगाए गए आरोप किस हद तक सही है.

सीकर में ब्लैकमेल कर आत्महत्या को उकसाने का मामला..

सीकर के फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले चार साल से फरार चल रहा था. आरोपी चार साल बाद परिजनों से मिलने आया था. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि उसने विदेश में जाकर फरारी काटी थी.

बानसूर में विद्युत करंट लगने से एक बालिका की हुई मौत

अलवर के बानसूर उपखंड क्षेत्र के गांव बलवा का बास स्थित ढाणी माला की में 14 वर्षीय बालिका मुस्कान की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई है. बानसूर थाना हेड कांस्टेबल गिर्राज सिंह ने बताया कि बालिका मुस्कान कुए की मोटर चलाने के लिए घर से गई थी. रास्ते में जाते समय हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गई. जिसमें बालिका की मौके पर ही मौत हो गई.

भरतपुर: संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा मिला युवक का शव

कामां थाना क्षेत्र के गांव बिलौद स्थित केदारनाथ धाम झीडी के पहाड़ में रविवार दोपहर बाद संदिग्ध अवस्था में पढ़े हुए एक युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. जहां सूचना मिलते ही कामां थानाधिकारी जमील खान पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मृतक शव की पहचान करने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details