अलवर. जिले के राजकीय महिला चिकित्सालय में गुरुवार को वाहन पार्किंग कर्मचारी और मरीज को दिखाने आए परिजनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्ष हाथापाई पर उतर गए. जिसमें पार्किंग कर्मचारी सिर में हेलमेट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. विवाद को देख मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को कोतवाली ले गई.
मरीज के परिजन मन्ना का रोड निवासी प्रदीप ने बताया कि, वो अपनी गर्भवती भाभी रेखा को दिखाने के लिए महिला चिकित्सालय लेकर आया था. इस दौरान पार्किंग में गाड़ी खड़ी करते समय एक पार्किंग कर्मचारी आया और मरीज उतारने से पहले ही पैसे मांगने लगा और दादागिरी करने लगा. जिसको लेकर दोनों में हाथापाई हो गई.