रामगढ़ (अलवर).जिले के नौगांवा में सोमवार रात को पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें रॉड और सरियों से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. इस घटना में परिवार के अन्य सात लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
नौगांवा में गुरुद्वारा के समीप रहने वाले रोहताश पुत्र मूलचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार रात करीब 10 बजे वह खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक राय होकर उसके परिवार के ही रामकिशोर पुत्र कुंदन, तुलसी, मोहित, अजीत रतिराम और महिला गीता हाथ में लाठी-डंडे और सरिया लेकर आए और आते ही धर्मचंद को घर से निकाल कर उस पर ताबड़तोड़ हमला करने लगे.
पढ़ेंःअलवर में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
हम बीच-बचाव करने आए तो उन लोगों ने हमारे परिवार पर जानलेवा हमला किया. इस घटना में 40 वर्षीय धर्म चंद पुत्र मूलचंद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में रतिराम पुत्र सोहन पाल, मुख्य आरोपी राम किशोर पुत्र कुंदन सैनी और उसके पुत्र मोहित पुत्र राम किशोर को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.