बानसूर (अलवर). हरसोरा थाना अंतर्गत मालियों की ढाणी में पुरानी रंजिश के चलते सोमवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. मारपीट का वीडियो घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ. मारपीट में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जबकि एक महिला की गंभीर हालत होने के चलते अलवर रेफर किया गया.
पढ़ेंःशिक्षक दंपती गए थे स्कूल, चोरों ने दिनदहाड़े घर से चुरा लिए 6 लाख रुपए के जेवरात और नगदी
पीड़ित पक्ष परिवार की महिला ने बताया कि हमारे घर में अकेली महिलाओं को देखकर भीखा राम सैनी के पूरे परिवार ने मिलकर हमारे घर में घूसकर जानलेवा हमला किया. हमारे साथ-साथ छोटे बच्चों पर भी लाठी-डंडों से हमला किया. जिसमें 3 महिलाएं और छोटे बच्चे घायल हो गए.
दो पक्षों में जमकर मारपीट एक महिला गंभीर हालत होने के चलते लोगों ने मारपीट की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे इन लोगों के हौसले बुलंद हो गए और इन लोगों ने दोबारा हमारे परिवार के साथ मारपीट की.
मारपीट के मामले को लेकर हरसोरा थाना अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष में पिछले 8 माह से एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा है. पहले भी पुलिस की तरफ से समझाइश की गई थी, लेकिन इनका विवाद सोमवार को इतना बढ़ गया कि घर की महिलाओं में ही लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई.