राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः चुनाव परिणाम के बाद खूनी संघर्ष, 6 महिला सहित 1 दर्जन लोग घायल - alwar news

किशनगढ़बास पंचायती राज चुनाव में परिणाम आने के बाद पंच पद की हार-जीत को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. हमले में 6 महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हुए हैं.

किशनगढ़बास , राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, alwar news
चुनाव परिणाम के बाद खूनी संघर्ष

By

Published : Jan 30, 2020, 2:34 PM IST

किशनगढ़बास(अलवर). क्षेत्र के नगली पठान गांव में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद खूनी संघर्ष हो गया. परिणाम से नाराज होकर कर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला कर दिया. हमले में 6 महिलाओं सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये.

चुनाव परिणाम के बाद खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार वार्ड पंच चुनाव जीते हुए प्रत्याशी के पक्ष के लोगों ने हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों पर हमला कर दिया. जिसके बाद जीते हुए प्रत्याशी के करीब दो दर्जन समर्थकों ने पत्थरों, लाठी और फर्शी से हमला कर दिया. जवाबी हमले में एक दर्जन लोग घायल हो गए.

पढ़ें.CAA विरोधी रैली : उदयपुर में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा

घायलों ने बताया कि, हमले की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. जिस के बाद कंट्रोल रूम को जानकारी दी, उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल चंदू खान ने बताया, कि परिवार के सभी सदस्य घायल हैं. सभी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं, जिसके कारण अबतक थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details