बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर के हरसोरा थाना अंतर्गत ईसराकाबास गांव में दो पक्षों में खूनी संग्राम हुआ. पुरानी रंजिश को लेकर हुए इस खूनी झगड़े में दोनों पक्ष के लोगों की घायल होने की सूचना है. इस मामले की जानकारी पुलिस को देर से मिली. जिसके बाद हरसोरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया.
पुरीनी रंजिश में खूनी संघर्ष बता दें कि रास्ते के विवाद को लेकर यह रंजिश चली आ रही थी, जिसको लेकर शुक्रवार को शुरू हुई गाली गलौज लड़ाई और लाठी-कुल्हाड़ी में तब्दील हो गई. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल लाया गया है.
पढ़ें-जोधपुर: पुलिस ने ओसियां में फरार चल रहे डोडा पोस्त तस्कर को दबोचा
एक पक्ष के चार लोगों को इस लड़ाई में गंभीर चोटें आईं हैं, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होने पर बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल से कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं दो का इलाज जारी है. जबकि दूसरे पक्ष के दो लोगों को हल्की चोटें आईं हैं, जिनका बानसूर हॉस्पिटल में इलाज किया गया.
इस प्रकार की लड़ाई-झगड़े जमीनी विवाद को लेकर क्षेत्र में ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. जिससे कई लोगों की जान भी जा चुकी है, लेकिन फिर भी लोग लड़ाई से परहेज नहीं कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस में अभी यह मामला दर्ज नहीं हुआ है.