बहरोड़ (अलवर). राजस्थान के बहरोड़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां बाइक सवार युवक को डंपर ने टक्कर मार दी और एक किलोमीटर तक घसीट कर ले गया. हादसे की सूचना पर बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम घर में रखवाया. जबकि डंपर चालक घटना के बाद गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया.
खैफनाक मंजर : बाइक सवार युवक को डंपर ने रौंदा, एक किलोमीटर तक शव को घसीटा - डंपर ने बाइक को मारी टक्कर
बहरोड़-अलवर मार्ग पर बहरोड़ के नंगला रुद्ध के पास एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि डंपर की टक्कर से मृतक के शव को एक किलोमीटर दूर तक घसीटता ले गया.
बाइक सवार युवक को डंपर ने रौंदा
पढ़ें :जोधपुर: मंदिर जा रही महिला को डरा कर बदमाश ले गए लाखों के आभूषण
मृतक कहां का है, अभी पता नही चल पाया है. जिसने भी युवक के शव को देखा वह अचंभे में रह गया कि डंपर चालक इतना निर्दयी निकलेगा कि शव को घसीटता ले जाएगा. हादसे के बाद स्टेट हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. साथ ही मृतक के बारे में जानकारी लगने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.