अलवर.राजस्थान में अलवर के एमआईए थाना इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक ट्रेलर ने बाइक सवार पांच लोगों कुचल डाला.
अलवर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार पांच लोगों की मौत - हादसा
राजस्थान के अलवर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि सभी एक ही बाइक पर सवार थे और 10 चक्का ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे थे.
अलवर में बड़ा हादसा
हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि पांचों बाइक सवार 10 चक्का ट्रेलर को ओवरटेक कर रहे थे. इसी दौरान रामगढ़ रोड पर ये भयानक हादसा हो गया, जिसमें चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. फिलहाल, पुलिस ने 10 चक्का ट्रेलर को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
Last Updated : Jul 7, 2019, 7:27 PM IST