अलवर. कोतवाली थाने में रविवार को पहुंची पुलिस अधीक्षक के सामने एक बेटी का पिता रोता हुआ पहुंचा. उसने बेटी के साथ हुई घटना पुलिस अधीक्षक को बताई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पहले तो उनको बैठा कर उनकी पूरी बात सुनी है. पानी पिलाया और उसके बाद तुरंत अधिकारियों को FIR दर्ज करके मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली की जहांगीरपुरी में रहने वाले दीनदयाल ने 10 साल पहले अपनी बेटी चित्रा की शादी अलवर के स्कीम नंबर दो में रहने वाले भारत मुटरेजा से की थी. शादी के कुछ दिन बाद से लगातार भारत और उसके परिजन चित्रा के साथ मारपीट करने लगा. कुछ समय बाद परेशान चित्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ. कुछ दिन बाद फिर से हो सिलसिला जारी रहा. बीती रात दीनदयाल को सूचना मिली कि उसकी बेटी हॉस्पिटल में भर्ती है. इस पर वो अलवर पहुंचे. अलवर के एक निजी अस्पताल में चित्रा का इलाज चल रहा है. चित्रा ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की. इस पर दीनदयाल शहर कोतवाली में पहुंचा, वहां पुलिस अधीक्षक से उनकी मुलाकात हुई. दीनदयाल ने रोते हुए परेशानी में पुलिस अधीक्षक के सामने हाथ जोड़कर अपनी समस्या बताई और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.