बहरोड़ (अलवर).बेटे से पुरानी रंजिश के कारण पिता का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हत्या के बाद सबूतों को मिटाने के लिए आरोपियों ने मृतक के शव को रेलवे ट्रैक पर डाल दिया था. ताकि कोई शव को पहचान नहीं सके.
शाहजहांपुर के थानाधिकारी विक्रम सिंह चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के रामसिंहपुरा गांव निवासी सुमन देवी जांगिड़ ने 29 जून को मामला दर्ज कराया था कि 28 जून की रात वह अपने पति लालाराम के साथ सोई हुई थी. इस बीच दीवार फांदकर चार लोग घर के अंदर आए. सुमन ने बताया की बदमाशों ने घर में घुस कर दोनों के साथ मारपीट की, जिसके बाद वह उसके पति लालराम का गला दबा कर उसे अचेत आवस्था में घर से उठा कर ले (Murder In Behror) गए.
पढ़ें.Teacher murder case in Kota: सरकारी शिक्षक हत्या मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, बेटी ने सुपारी देकर करवाई थी पिता की हत्या
लालाराम की पत्नी ने उसी के गांव के हरिओम जाट, जोनी, साहिल मेघवाल और विजय शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. थानाधिकारी ने बताया कि घटना से पहले गांव के रिशाल ने लालाराम को जान से मारने की धमकी भी दी थी. लालाराम की पत्नी की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में यह सामने आया कि रेवाड़ी के भालकी माजरा के समीप आरोपियों ने लालाराम की हत्या कर उसका शव रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया था .
4 आरोपी गिरफ्तार: मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने हरिओम, हकीकत, योगेश और सचिन को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनकी लालाराम के पुत्र से पुरानी रंजिश थी, जिसके चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य जानकारियों को जुटाना शुरू कर दिया है.