राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिता ने अपने ही बेटे को किया अपहरण, जानें क्यों? - etv bharat Rajasthan news

अलवर में एक पिता ने अपने ही बच्चे का अपहरण कर (Father kidnapped own son) लिया. मामले में पति-पत्नी दोनों अलग रहते हैं. पत्नी अपने पति को बच्चों से मिलने नहीं देती थी. इससे नाराज पति ने गुरुवार को अपने बच्चे का अपहरण कर लिया और फरार हो गया. शिकायत पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

अलवर में अपहरण
अलवर में अपहरण

By

Published : Dec 22, 2022, 9:54 PM IST

अलवर.जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पिता ने अपने ही बेटे का अपहरण (Father kidnapped own son) कर लिया. दअरसल पति-पत्नी के बीच पारिवारिक क्लेश के चलते लंबे समय से विवाद चल रहा था. ऐसे में पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रहने लगी. कई बार पति ने बच्चों से मिलने का प्रयास किया लेकिन महिला ने उसे मिलने नहीं दिया. ऐसे में नाराज पति गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे अपने बेटे का चुपचाप उठा ले गया. शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र खोहरा मोहल्ले में दोपहर चार साल के बालक के अपहरण की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. उसमें बच्चे को लेकर जाने की घटना कैद हो गई थी. दो व्यक्ति घर के बाहर पैदल चलकर आते हैं और घर का गेट खोलकर बच्चे को गोद में लेकर जाते दिख रहे हैं. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर जांच शुरू की.

पढ़ें.अपहरण, लूट, मारपीट के मामले में भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष और बेटा गिरफ्तार

शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि खोरा मोहल्ले में बच्चे के अपहरण की सूचना मिली तो तत्काल मौके पर टीम पहुंची और जांच शुरू की. इसमें सामने आया कि बच्चे के पिता श्यामवीर निवासी भरतपुर घर पर आया और अपने बच्चो को लेकर चला गया. क्योंकि घर पर बच्चे की मां मौजूद नहीं थी. वो किसी काम से भरतपुर गई हुई थी. बच्चे का पिता श्यामवीर पत्नी की गैर मौजूदगी में घर आया और अपने बच्चे को साथ लेकर चला गया. पुलिस श्यामवीर की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details