अलवर.जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक पिता ने अपने ही बेटे का अपहरण (Father kidnapped own son) कर लिया. दअरसल पति-पत्नी के बीच पारिवारिक क्लेश के चलते लंबे समय से विवाद चल रहा था. ऐसे में पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ मायके में रहने लगी. कई बार पति ने बच्चों से मिलने का प्रयास किया लेकिन महिला ने उसे मिलने नहीं दिया. ऐसे में नाराज पति गुरुवार को घर के बाहर खेल रहे अपने बेटे का चुपचाप उठा ले गया. शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र खोहरा मोहल्ले में दोपहर चार साल के बालक के अपहरण की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया. उसमें बच्चे को लेकर जाने की घटना कैद हो गई थी. दो व्यक्ति घर के बाहर पैदल चलकर आते हैं और घर का गेट खोलकर बच्चे को गोद में लेकर जाते दिख रहे हैं. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे देखकर जांच शुरू की.