अलवर. जिले के अरावली विहार थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पति के खिलाफ मारपीट और ससुर द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की शिकायत दी है. पीड़ित महिला ने बताया कि उसकी और उसकी बहन की शादी एक ही घर में दो भाइयों के साथ 12 साल पहले हुई थी. दोनों के पति जुआ सट्टा खेलते हैं और शराब पीते हैं.
ऐसे में पीड़ित के पिता गरीब हैं और वह ससुराल वालों की हर इच्छा पूरी नहीं कर सकते हैं. पीड़िता ने बताया कि दोनों बहनों के परिवार का खर्चा ससुर उठाता है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुर की नियत खराब है और वह बुरी नजरों से देखता है. इस खर्चे के बदले में ससुर दोनों बहनों से कई बार दुष्कर्म कर चुका है और उन्हें घर से भी नहीं निकलने देता. पीड़िता ने बताया कि वह बीती रात को भी गलत हरकत कर रहा था.