रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने कुछ दिन पहने मनचलों से परेशान होकर कुएं में कुद कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. हालांकि परिजनों ने लड़की को बचा लिया था. लेकिन आरोपी लगातार लड़की के परिजनों पर राजीनामे के लिए दबाव बना रहे थे. यहां तक कि पुलिस ने भी पीड़िता के भाई से लड़की का मामला होने का हवाला देते हुए राजीनामा करने के का प्रस्ताव दिया. इसी वजह से दो दिन तक आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं हो सका.
अलवर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म उधर, घटना को लेकर रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर रामकिशन बैरवा ने बताया कि आरोपी लड़के को हिरासत में लिया गया. लेकिन इसके बाद भी आरोपियों के परिजनों की तरफ से राजीनामा करने के लिए लगातार दबाव बनाया जाने लगा जिससे तंग आकर लड़की के पिता ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि पुलिस की कार्यशैली से परिवार परेशान था. क्योंकि आरोपी युवक के परिजन लगातार पीड़ित के परिजनों को परेशान कर रहे थे. जिसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.
पीड़ित लड़की भी कर चुकी है पहले आत्महत्या का प्रयास पढ़ेंः अलवरः मनचले से परेशान नाबालिग ने लगाई कुएं में छलांग
वहीं लड़की के भाई का कहना है कि रात करीब 1 बजे आरोपी के परिजन पीड़ित के घर आते हैं और उसके पिता को बुलाकर कहीं ले जाते हैं. इसके बाद रात भर उसके पिता घर वापस नहीं आते हैं, तो परिजन उनकी तलाश करते हैं पर कुछ पता नहीं चलता. जिसके बाद पड़ोसियों ने बताया कि उसके पिता ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना पर पहुंचे रामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रामगढ़ सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम किया गया. परिजनों के आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पढ़ेंःVIRAL VIDEO: बहन से छेड़छाड़ के बाद आरोपियों ने कर दी भाई की पिटाई
थानाधिकारी रामगढ़ वीरेन्द्र यादव के अनुसार मंगलवार को महिला पुलिस ने पीड़ित किशोरी से सिलसिलेवार तरीके से पूछताछ की, तो पीड़िता ने कई बार दुष्कर्म होने की पुष्टि की है. जिस पर थाना पुलिस ने मेडिकल के लिए तहरीर सीएचसी रामगढ़ को भेजी. लेकिन महिला डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल नहीं हो सका. मेडिकल थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़िता सामाजिक भय और लोकलाज के चलते इस बात को छुपा रही थी. इस दौरान रामगढ़ सीएचसी पर भाजपा विधायक यशवंत सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें. इस घटना को लेकर सभी में भारी आक्रोश है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.