रामगढ़ (अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में कोरोना महामारी के चलते गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इसी बीच एक पिता ने अपनी बेटी की शादी में सीमित संख्या में बारात आने से खर्चे की बचत का सदुपयोग करते हुए 51 गरीब परिवारों को राशन किट बांटी.
दुल्हन के पिता प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि उसकी बेटी माधवी खंडेलवाल की शादी सवाईमाधोपुर निवासी विकास गुप्ता के साथ मंगलवार को हो रही है. कोरोना महामारी के कारण बारात में कम लोग आए हैं. जिससे भोजन के खर्चे में कमी हो गई हैं.
ऐसे में कोरोना महामारी में गरीबों को राशन किट वितरण की अपनी इच्छा को पूरी करते हुए बेटी और दामाद के हाथों गरीबों को राशन किट वितरित करवाए. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की निगरानी में नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी को राशन किट वितरित की गई.
रामगढ़ के प्रदीप कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम रेनू मीणा और डीएसपी दीपक शर्मा की मौजूदगी में बेटी माधवी खण्डेलवाल और दामाद विकास गुप्ता के हाथों रामगढ़ के 51 गरीब परिवारों को राशन किट वितरित कराई.