बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर 3 साल की बच्ची की हत्या के आरोप में पिता और दादा को गिरफ्तार किया है. दरअसल पत्नी के घूंघट न करने पर आरोपी युवक ने गुस्से में अपनी 3 साल की बच्ची को उठाकर जमीन पर पटक दिया था. जिससे बच्ची की मौत हो गई.
पढ़ेंःबाड़मेर के युवक ने कर्नाटक की लड़की के साथ शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, पीड़िता अपने बच्चे के साथ युवक के गांव पहुंची
बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम गादोज में पारिवारिक क्लेश के दौरान 3 साल की बच्ची को पिता ने उठाकर जमीन पर पटक दिया था. वहीं इस हत्या के बारे में किसी को कुछ पता न चले इसलिए बच्ची का शव भी जला दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता और बच्ची के दादा को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने हत्यारे पिता को किया गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त की सुबह फोन पर सूचना मिली की ग्राम गादोज में एक 3 साल की बच्ची को मारकर उसके परिजन की ओर से जलाया जा रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो नरेंद्र सिंह यादव के घर के सामने 50-60 लोगों की भीड़ मिली. जानकारी मिली कि प्रदीप कुमार ने अपनी पुत्री की हत्या कर सबूत मिटाने के इरादे से बच्ची के शव को जला दिया.
पुलिस के अनुसार महिला ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे पति और सास-ससुर घूंघट लेने के लिए मेरे साथ मारपीट करते हैं. इसी बात को लेकर मेरे पति ने मेरी बच्ची को पटक कर मार दिया और शव को जला दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह पुत्र हेतराम यादव को गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःपत्थरबाजी कर लूट और चोरी की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 6 गिरफ्तार...कहानी जान हैरान हो जाएंगे
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद से दोनो फरार हो गए थे. कई गांव में दबिश दी गई. जिसके बाद गांव में एक बाजरे के खेतों से इन्हें घेराबंदी कर कर पकड़ा गया है. वहीं, आरोपी प्रदीप से जब बेटी को मारने को लेकर सवाल किया तो उसने कहा कि गलती हो गई. पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई जाएगी.