रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ में केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में एक ओर लाखों किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टरों से रैली निकालने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जो किसान किसी कारणवश दिल्ली नहीं पहुंच पा रहे हैं उनमें से रामगढ़ पंचायत समिति के अनेक किसान 250 ट्रैक्टरों से रामगढ़ में गणतंत्र दिवस पर रैली निकालेंगे.
किसान नेता कीर्तन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के पक्ष में कृषि कानूनों को पारित किया गया है, जिससे किसानों के हितों का हनन होगा और किसानों को मंडी के बाहर उद्योगपतियों के मनमाने भाव पर अपनी कृषि जिनस बेचनी पड़ेगी.