राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर रामगढ़ में किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली - रामगढ़ पंचायत समिति

प्रदेश में लगातार कृषि कानूनों का विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं, रामगढ़ के अलवर में तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. इस दौरान किसान नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के पक्ष में कृषि कानूनों को पारित किया गया है. इसे सरकार को वापस ले लेना चाहिए.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of Rajasthan
गणतंत्र दिवस पर रामगढ़ में किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

By

Published : Jan 25, 2021, 11:04 PM IST

रामगढ़ (अलवर).जिले के रामगढ़ में केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में एक ओर लाखों किसान गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टरों से रैली निकालने जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जो किसान किसी कारणवश दिल्ली नहीं पहुंच पा रहे हैं उनमें से रामगढ़ पंचायत समिति के अनेक किसान 250 ट्रैक्टरों से रामगढ़ में गणतंत्र दिवस पर रैली निकालेंगे.

किसान नेता कीर्तन सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के पक्ष में कृषि कानूनों को पारित किया गया है, जिससे किसानों के हितों का हनन होगा और किसानों को मंडी के बाहर उद्योगपतियों के मनमाने भाव पर अपनी कृषि जिनस बेचनी पड़ेगी.

गणतंत्र दिवस पर रामगढ़ में किसान निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

पढ़ें-हरियाणा सरकार से मिली अनुमति, शाहजहांपुर से मानेसर तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे सीमा पर बैठे किसान

उद्योगपतियों की ओर से किसानों से जमीन को ठेके पर लेकर अपनी मर्जी की फसल उगाई जाएगी और यदि फसल पैदा नहीं हुई तो किसान को कोई क्लेम नहीं मिलेगा जिससे किसान उद्योगपतियों के गुलाम बनते चले जाएंगे. हमारी मांग है कि केंद्र सरकार को तुरंत किसान विरोधी बिलों को वापस ले लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details