बहरोड़ (अलवर).राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर केन्द्र सरकार के कृषि बिलों के विरोध मे आंदोलनरत किसान संगठनों के बीच केन्द्र सरकार की वार्ता निरन्तर विफल हो रही है. जिसके चलते देशभर के विभिन्न प्रांतों से दिल्ली पहुंचने वाले किसानों की कडी में राजस्थान किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में राजस्थान के 51 किसान संगठन भी दिल्ली कूच के लिए शनिवार को शाहजहांपुर महापड़ाव स्थल पहुंचेंगे.
केन्द्र सरकार की किसानों के प्रति बेरूखी से किसान आहत
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का कहना है कि उनके संगठन से जुडे सभी किसान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को शाहजहांपुर पहुंचने का ऐलान करने के अलावा राजस्थान के 51 किसान संगठनों के मुखियाओं से दिल्ली कूच के लिए शाहजहांपुर पहुंचने की तैयारियां की जा चुकी है.
केन्द्र सरकार की किसानों के प्रति बेरूखी से आहत किसानों ने दिल्ली कूच के लिए संगठित होकर निकलने का ऐलान किया है. जाट ने बताया कि दिल्ली कूच के लिए हनुमान बेनिवाल, अमराराम चौधरी, जाट महासभा प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील सहित अन्य संगठन के मुखियाओं के शाहजहांपुर पहुंचने के बाद किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट के नेतृत्व में दिल्ली कूच करेंगे.