राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shortage of Urea Fertilizer In Alwar: यूरिया खाद को लेकर किसान परेशान, घंटों लाइनों में लगे फिर भी नहीं मिली खाद - अलवर में खाद को लेकर किसान परेशान

अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में खाद की कमी के (Shortage of Urea Fertilizer In Alwar) चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूरिया खाद के लिए कड़ाके की ठंड में सुबह से लंबी कतारों में लगे किसानों को अबतक भी खाद नहीं मिली. वहीं किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारियों पर बहाना मारने का आरोप लगाया है.

shortage of urea fertilizer in Alwar
अलवर में यूरिया खाद को लेकर किसान परेशान

By

Published : Jan 7, 2022, 6:24 PM IST

रामगढ़(अलवर). कस्बे में क्रय-विक्रय सहकारी समिति पर यूरिया खाद (Shortage of Urea Fertilizer In Alwar) के लिए किसानों की लंबी लाइन लग गई. खाद की दुकान के बाहर सुबह 6 बजे से यूरिया खाद के लिए लंबी लाइन में लगे किसानों को 10 बजे तक खाद नहीं मिली.

किसानों ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारियों पर आरोप लगात हुए कहा कि वह मशीन खराब होने का बहाना बना रहे हैं. जबतक मशीन ठीक नहीं होगी तबतक खाद का वितरण नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में महिलाएं जो अपने छोटे बच्चों को साथ लेकर दुकान के बाहर खाद की प्रतिक्षा कर रही हैं. इनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है.

पढ़ें.बानसूर थाने में यूरिया खाद का वितरण: घंटों लाइन में लगे किसान, टोकन से दिया एक-एक कट्टा

पूर्व में भी डीएपी खाद की किल्लत के चलते किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था और अब यूरिया खाद को लेकर भी यही हाल है. किसान मुकेश शर्मा ने बताया कि लोग सुबह से लाइन में लगे हुए हैं. लेकिन क्रय-विक्रय के अधिकारी बहाना लगा रहे हैं कि खाद बांटने वाली मशीन खराब हो गई है. किसान सुबह से भूखे-प्यासे लाइन में लगे हुए हैं. क्रय विक्रय सहकारी समिति में ट्रक भरकर खाद के कट्टे आए हैं. उसी खाद की प्रतिक्षा में किसान सुबह से दुकान के बाहर बैठें हैं. लेकिन किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details