बहरोड़ (अलवर). राजस्थान हरियाणा के शाहजहांपुर बॉर्डर पर आये आंधी तूफान से धरने पर बैठे किसानों के तम्बू आंधी में उखड़ गए. इस दौरान कई किसान भी घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
तूफान से मोर्चे पर भारी नुकसान हुआ. सारे तम्बू या तो उखड़ गये अथवा अस्त-व्यस्त हो गये. आंधी और तूफान में कई किसान घायल हो गये. उन्हें चोटें आयी हैं. जिन्हें चिकित्सा के लिए निकटवर्ती शाहजहांपुर सीएचसी अस्पताल में ले जा कर उपचार कराया गया.