राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ओलावृष्टि से फसलों के 70 प्रतिशत नुकसान का किया दावा

अवलर में शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिसके लेकर किसानों ने तहसील में पहुंचकर तहसीलदार के नाम मुआवजे के लिए ज्ञापन सौंपा है और जल्द ही नष्ट हुई फसल का सर्वे करवाने की मांग की गई.

अलवर न्यूज, गोविन्दगढ़ न्यूज, alwar farmers, alwar news
किसानें नें तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 8, 2020, 11:17 AM IST

गोविन्दगढ़ (अलवर). जिले में शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने मुआवजे की मांग करते हिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने अपनी मांग रखते हुए दावा किया है कि, ओले गिरने से उनकी फसलों में 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है. सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान को लेकर परेशान किसानों ने तहसील में पहुंचकर तहसीलदार के नाम मुआवजे के लिए ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने जल्द ही नष्ट हुई फसल का सर्वे करवाने की मांग की.

किसानें नें तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

इसके साथ ही रामगढ़ क्षेत्र के भी कई गांवों में भारी मात्रा में ओले गिरे हैं. जिससे सरसों की तैयार खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. साथ ही गेहूं की फसल तेज आंधी बरसात के चक्रवाती हवाओं से फसल खेतों में गिर गई.

पढ़ें.देश का नाम रोशन करने वाले श्रमिकों के बच्चों को मिलेंगे 11 लाख रुपए, सदन में मंत्री टीकाराम जूली ने की कई घोषणाएं

बड़वारा गांव के महेंद्र गुर्जर ने बताया की, बड़बरा, तालेड़ा, भैंसडावत, सेमिली दिलावर, न्याना, रामबास, झारेडा जैसे दर्जनों गांवों में ओलावृष्टि से फसल चौपट हो गई है. जिससे किसान जो पहले से ही कर्जे में डूबा हुआ है, उसकी हालत और खराब हो गई है.

ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मण सिंह गुर्जर, जीतराम, किशन लाल, मुसद्दीलाल, पांची राम, कंचन लाल सैनी, हरिमोहन यादव, मानसिंह, शिवलाल, महावीर, उदय सिंह, गजराज सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details