गोविन्दगढ़ (अलवर). जिले में शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने मुआवजे की मांग करते हिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने अपनी मांग रखते हुए दावा किया है कि, ओले गिरने से उनकी फसलों में 70 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है. सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान को लेकर परेशान किसानों ने तहसील में पहुंचकर तहसीलदार के नाम मुआवजे के लिए ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने जल्द ही नष्ट हुई फसल का सर्वे करवाने की मांग की.
इसके साथ ही रामगढ़ क्षेत्र के भी कई गांवों में भारी मात्रा में ओले गिरे हैं. जिससे सरसों की तैयार खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई. साथ ही गेहूं की फसल तेज आंधी बरसात के चक्रवाती हवाओं से फसल खेतों में गिर गई.