अलवर. कृषि कानून के खिलाफ अब आंदोलन तेज होने लगा है. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Farmer Protest) के चलते किसानों के समर्थन में शनिवार सुबह हनुमान सर्किल से युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की ओर से दिल्ली के लिए किसानों ने ट्रैक्टर में बैठकर कूच किया. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे किसान आंदोलन के समर्थन में राजस्थान रोडवेज स्टेट एम्पलाइज यूनियन की ओर से भी बस स्टैंड पर कृषि का विरोध कर प्रदर्शन किया गया.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने तीन काले कानून बनाकर (protest against agriculture law) किसानों के गला घोटने का काम किया है. इसलिए यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच किया है. सभी कांग्रेस के संगठन और अन्य संगठन के पदाधिकारी ट्रैक्टरों के द्वारा दिल्ली पहुंचेंगे और उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आये और इन तीन काले कानूनों को वापस लिया जाए. उन्होंने बताया कि रामगढ़, नौगांव, नूह, फिरोजपुर झिरका होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे और किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.