अलवर. शाहजहांपुर के समीप हरियाणा बॉर्डर पर पिछले 8 दिनों से महापड़ाव देकर बैठे किसानों ने आज शाम दिल्ली जयपुर हाईवे जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. दिल्ली जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर बॉर्डर दोनों रोड की लेन की जाम हो गई है. पूर्व में दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन चालू थी, जिससे वनवे हाईवे चल रहा था. फिलहाल, किसानों के जाम की वजह से वाहनों की लगी लंबी कतार लगी हुई है. पुलिस प्रशासन जाम को खुलवाने की कड़ी मशक्कत कर रहा है.
जाम को देखते हुए भारी वाहनों को जयपुर के पावटा से बानसूर होकर रूट डायवर्ट किया गया है, जबकि हल्के चौपहिया वाहनों को बहरोड़ से खेरथल होकर डायवर्ट किया जा रहा है. किसानों के जाम के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. हजारों की संख्या में किसानों ने हाईवे जाम में मौजूद है.