राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल को निकालने में देनी पड़ रही डबल मजदूरी - डबल मजदूरी

अलवर जिले में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराब हो गई. अब इसे निकालने के लिए उन्हें मजदूरों को डबल मजदूरी देनी पड़ रही है.

Farmers have to give double labour rate for crop cutting in Alwar
बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसल को निकालने में देनी पड़ रही डबल मजदूरी

By

Published : Apr 10, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Apr 10, 2023, 7:52 PM IST

बारिश के बाद अब मजदूरी ने मारी किसानों पर दोहरी मार

अलवर.जिले में बीते दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि से किसान की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. तो खराब फसल को खेत से हटाने में भी किसान के पसीने छूट रहे हैं. किसान पर दोहरी मार पड़ रही है. मजदूरी पहले की तुलना में दोगुनी हो गई है. ऐसे में किसान सरकार से मदद की गुहार कर रहा है. साथ ही कर्ज माफ करने की भी मांग उठ रही है.

अलवर जिले के राजगढ़, थानागाजी व मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बारिश व ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की कटाई कराने में किसानों को पसीने छूट रहे हैं. जिले के ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों किसान अपनी गेहूं, जौ, चने की फसल को निकालने में लगा हुआ है. बीते दिनों हुई बारिश व ओलावृष्टि से ज्यादातर फसल खराब हो गई. किसान को लाखों का नुकसान हुआ. खराब हुई फसल को खेत से निकालने में भी दोहरी मार पड़ रही है. मजदूरों को दोगुनी मजदूरी देना किसानों की मजबूरी बन रही है.

पढ़ेंःहाड़ौती में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से 86000 हेक्टेयर में नुकसान, सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं को

आमतौर पर 250 रुपए में मजदूर मिल जाते हैं. लेकिन आसमान से बरसी आफत के बाद जल्दी से शेष बची फसल को निकलवाने के लिए मजदूरी कि दर सातवें आसमान हो गई है. गेहूं कटाई के लिए 500 रुपए मजदूरी के देने पड़ रहे है. किसानों ने सरकार से नुकसान की भरपाई के साथ ही कर्ज माफी की भी मांग की है. जिला प्रशासन ने जिले में हुए ओलावृष्टि में बारिश से नुकसान की गिरदावरी बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि किसान को उसके नुकसान का उचित मुआवजा मिलेगा.

पढ़ेंःभारी बारिश से खराब हुए फसलों को लेकर सीएम गहलोत ने दिए सर्वे के आदेश

प्याज की फसल में हुआ था नुकसानः इससे पहले प्याज की फसल भी अलवर जिले में खराब हो गई. बारिश व ओलावृष्टि के कारण प्याज की फसल में रोग लग गया था. साथ ही प्याज के दाम इस बार बीते सालों की तुलना में बहुत कम रहे. 4 से 5 रूपए किलो प्याज बिका. ऐसे में किसान का खर्चा भी नहीं निकल पाया. ओलावृष्टि व बारिश से किसान की चने और गेहूं की फसल भी नष्ट हो गई.

Last Updated : Apr 10, 2023, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details