अलवर. बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ और तूफान के चलते अलवर में तेज बारिश हुई है. जिससे खेतों में नमी आ गई है. ऐसे में किसानों की ओर से फसल के लिए जुताई शुरू कर दी गई है. लेकिन जिले के किसान खाद-बीज की दुकान नहीं खुलने से परेशान हैं. उनका गुस्सा जिला कलेक्टर के उस आदेश पर है. जिसमें खाद-बीज की दुकान सिर्फ बुधवार को ही खोलने का फरमान जारी किया गया है.
किसानों का कहना है कि बाजरे की बुवाई के दौरान किसान हुक्का पीने में लग जाए तो उसका नुकसान फसल में हो जाता है. तीन दिन दुकान बंद रखने के आदेश जारी करने वाले अफसरों को खेती-किसानी की ना तो समझ है और नाहीं चिंता है. दरअसल क्षेत्र में अच्छी बारिश के बाद किसानों ने खेत तैयार कर लिए हैं. कृषि विभाग ने भी गत दिनों हुई बारिश की नमी को बुवाई के लिए मुफीद माना है, लेकिन किसान के हाथ में बीज नहीं होने से वह बेबस महसूस कर रहे हैं. इसी दौरान किसान जैसे-तैसे कर बीज लेने शहर पहुंच रहे हैं.
पढ़ें:जोधपुरः बाबा रामदेव के बयान का विरोध, एसएन मेडिकल कॉलेज डॉक्टरों ने काली पट्टी बांध जताया विरोध