अलवर.केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का विरोध लगातार जारी है. राजस्थान, हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में किसान अपना विरोध जता रहे हैं. 2536 किलोमीटर दूर केरला के किसान अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अलवर पहुचे हैं. किसानों के समर्थन में लगातार बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, केरल, उड़ीसा सहित देश के विभिन्न हिस्सों से किसान अपना विरोध दर्ज कराने के लिए अलवर आए हुए हैं. केरल से आए किसानों ने कहा कि जब तक सरकार तीनों कानून वापस नहीं लेती वो पीछे नहीं हटेंगे.
नए कृषि कानूनों का किसान लगातार विरोध कर रहे हैं और एमएसपी लागू करने की बात कह रहे हैं. 2 महीने से अधिक समय से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर धरना दे रहे हैं. फिर चाहे शाहजहांपुर बॉर्डर हो या सिंघु या गाजीपुर बॉर्डर हो, सभी जगह पर हजारों की संख्या में किसान शांति से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. सरकार किसान को घेरने में लगी है तो किसान सरकार पर गम्भीर आरोप लगा रहे हैं. अलवर के शाहजहांपुर स्थित राजस्थान-हरियाणा सीमा पर किसानों के समर्थन करने के लिए 2536 किलोमीटर दूर केरला से किसान अलवर पहुंचे. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न हिस्से से बड़ी संख्या में किसान अलवर पहुच रहे हैं.