राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बानसूर में DAP के लिए भिड़े किसान, पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरित - DAP fertilizer crisis in Alwar

राज्य के कई जिलों में डीएपी खाद संकट बना हुआ है. अलवर जिले के बानसूर कस्बे में DAP खाद के लिए किसान एक-दूसरे उलझ गए. खाद नहीं मिलने पर जमकर धक्का-मुक्की हुई. मारपीट की नौबत भी आ गई. पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

alwar latest news, Rajasthan Latest News
अलवर के बानसूर में खाद संकट

By

Published : Oct 23, 2021, 5:47 PM IST

बानसूर (अलवर). जिले के बानसूर कस्बे में डीएपी खाद लेने के मामले को लेकर किसान भिड़ गए. किसानों में जमकर धक्का-मुक्की हो गई. जिससे कई किसान चोटिल हो गए. किसी भी प्रकार के अप्रिय हालात को रोकने के लिए पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरित किया गया.

कस्बे के अस्पताल के पीछे एक खाद विक्रेता के गोदाम में किसानों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई. खाद को लेकर आपस में खींचतान हो गई. किसान उलझ गए. आपस में धक्का-मुक्की हो गई मामला बिगड़ता देख कर मौजूदा लोगों ने पुलिस बुलाई. पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण किया गया. बानसूर सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले काफी दिनों से डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है. जिससे किसान परेशान हो रहे हैं.

किसानों को नहीं मिल रहा डीएपी खाद

किसान डीएपी खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन उन्हें डीएपी खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध नहीं हो रहा है. बानसूर में कई खाद बीज विक्रेता व्यापारी मनमाने दामों पर खाद बेच रहे हैं. जिससे गरीब किसान को मार पड़ रही है. बानसूर उपखंड प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बानसूर के अलवर रोड स्थित एक खाद बीज की दुकान पर करीब डेढ़ सौ किसानों की डीएपी खाद लेने के लिए लंबी कतारें लग गई.

पढ़ें.Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदल रहा है मौसम का मिजाज, जानें कहां होगी ओलों की बरसात!

दुकानदार मुंह मांगे दामों पर डीएपी खाद बेच रहे हैं. जिससे किसानों को खाद नहीं मिलने पर उनकी फसलों को नुकसान हो रहा है. मनमाने रेट देकर किसान भी मजबूरी में डीएपी खाद खरीद रहे हैं. देखा जाए तो पिछले कई दिनों से डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है. जिससे सरसों की फसलों में नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. खाद बीज विक्रेता मनमानी दामों पर किसानों से रकम वसूल रहे हैं. जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details