राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रामगढ़ के खरीद केंद्र पर किसानों के नहीं बन रहे हैं फसल के बिल - अलवर में गेंहू खरीद

अलवर के रामगढ़ में खरीद केंद्र पर किसानों का रजिस्ट्रेशन तो हुआ लेकिन अब बिल बनाते समय अंगूठा की निशानी नहीं आने से किसान का बिल नहीं बन पाया. जिससे किसानों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है.

alwar news,  rajasthan news,  etvbharat news,  रामगढ़ में कोरोना वायरस,  lockdown in alwar,  रामगढ़ खरीद केंद्र,  अलवर में गेंहू खरीद
फसल के बिल नहीं बन रहे

By

Published : May 10, 2020, 9:29 PM IST

रामगढ़ (अलवर).कोरोना महामारी से बचने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसान की फसल खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन के समय किसान का मोबाइल ओटीपी अनिवार्य किया गया था, लेकिन समस्या तब खड़ी हो गई जब किसान की फसल खरीदने के बाद बिल बनाते समय अंगूठा निशानी अनिवार्य किया गया.

ऐसा ही एक मामला रविवार को खरीद केंद्र क्रय विक्रय रामगढ़ पर आया. किसान दलीप यादव का रजिस्ट्रेशन तो हुआ लेकिन अब बिल बनाते समय अंगूठा की निशानी नहीं आने से किसान का बिल नहीं बन पाया.

पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान राजस्थान पुलिस ने काटा 5 करोड़ का चालान

क्रय विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन पूरण चौधरी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार किसान का यदि अंगूठा निशान नहीं आने से बिल नहीं बन पाया तो किसान को फसल वापिस दी जाएगी. जबकि गेंहू खरीद में अंगूठा निशानी अनिवार्य नहीं है, जबकि सरकार द्वारा शुरू से एक ही नियम लागू रखना था. जिससे किसानों के सामने यह संकट खड़ा हो गया है.

इससे पूर्व अनेक किसानों को ओटीपी अनिवार्य होने से मोबाइल नं आधार के साथ नहीं जुड़ा होने के कारण रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित होना पड़ा है. इस बारे में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बलराम यादव ने इस समस्या से निदान दिलाने के बारे में मुख्य मंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मेल भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details