बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाइवे पर आंदोलन कर रहें किसानों को बढ़ते सर्दी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात अलवर का तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया. ऐसे में खुले आसमान के नीचे टैंटों में सो रहे किसानों के गद्दे पाला पड़ने के कारण गीले हो गए.
आसपास के खेतों में पानी जमा है. इसलिए ठंड का प्रभाव और ज्यादा बढ़ गया है. खुला क्षेत्र होने के कारण वहां कोहरा भी अधिक पड़ रहा है. ऐसे में रात भर किसानों ने लकड़ियां जलाकर रात गुजारी. इसके बाद भी किसानों का हौसला कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि कड़कड़ाती सर्दी में भी हम डटे हुए है. हमारे पास खाने का सामान नहीं है फिर भी हम अड़िग है. हम आव्हान करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़कर आंदोलन को सफल बनाये. यह काला कानून सरकार को वापस लेना ही होगा.
पढ़ें-कोहरे का कहर : अलवर के बहरोड़ में भिड़े एक के बाद एक तीन वाहन, बड़ा हादसा टला