भिवाड़ी (अलवर). के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बिजली विभाग से लोग परेशान हैं. बिजली विभाग से नाराज किसानों ने बुधवार को बिजली बोर्ड में पहुंचकर डिस्कॉम के खिलाफ आक्रोश जताया. किसानों का आरोप है, कि उनकी जमीन में जितनी पैदावर नहीं होती, उससे ज्यादा बिजली के बिल थमा दिए जाते हैं, जिसे चुकाने में वे असमर्थ हैं.
किसानों ने बताया, कि उनके बिजली के कनेक्शन को कमर्शियल लाइन से जोड़ा गया है, जिसका रेट ज्यादा आता है. अगर एक बार बिल नहीं भरा तो अगली बार पेनॉल्टी के साथ बिल थमा दिया जाता है. ग्रामीणों ने एक्सीएन इशाक खान को बताया, कि उनके बिजली कनेक्शन को कृषि लाइन से जोड़ा जाए और जो बिजली बिल दिए गए हैं, उन्हें भी दुरूस्त कर कृषि रेट पर किया जाए.