राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिजली विभाग की चाबुक! भिवाड़ी में बिजली के मनमाना बिल को लेकर प्रदर्शन, किसानों की आंदोलन की चेतावनी

अलवर के भिवाड़ी कस्बे में बुधवार को बिजली विभाग की मनमानी से आक्रोशित किसानों ने बिजली बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है, कि उन्हें ज्यादा बिजली का बिल थमाया जा रहा है.

Farmers 'anger against electricity department, किसानों की बिजली के बिलों ने तोड़ी कमर
बिजली विभाग के खिलाफ किसानों का आक्रोश

By

Published : Dec 12, 2019, 1:38 PM IST

भिवाड़ी (अलवर). के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों बिजली विभाग से लोग परेशान हैं. बिजली विभाग से नाराज किसानों ने बुधवार को बिजली बोर्ड में पहुंचकर डिस्कॉम के खिलाफ आक्रोश जताया. किसानों का आरोप है, कि उनकी जमीन में जितनी पैदावर नहीं होती, उससे ज्यादा बिजली के बिल थमा दिए जाते हैं, जिसे चुकाने में वे असमर्थ हैं.

बिजली विभाग के खिलाफ किसानों का आक्रोश

किसानों ने बताया, कि उनके बिजली के कनेक्शन को कमर्शियल लाइन से जोड़ा गया है, जिसका रेट ज्यादा आता है. अगर एक बार बिल नहीं भरा तो अगली बार पेनॉल्टी के साथ बिल थमा दिया जाता है. ग्रामीणों ने एक्सीएन इशाक खान को बताया, कि उनके बिजली कनेक्शन को कृषि लाइन से जोड़ा जाए और जो बिजली बिल दिए गए हैं, उन्हें भी दुरूस्त कर कृषि रेट पर किया जाए.

पढ़ेंः राजस्थान यूनिवर्सिटी की डिग्रियों का हुआ ग्रेस पास, 19 दिसंबर को होगा Convocation

लोगों का आरोप है, कि जब भी यहां शिकायत लेकर आते हैं, उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर भेज दिया जाता है, लेकिन इस बार मजबूरन किसानों को आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा. वहीं एक कार्यक्रम में पहुंचे तिजारा विधायक से किसानों ने अपनी समस्याएं बताईं तो उन्होंने जल्द मंत्री को अवगत कराकर समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details