राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः कृषि कानून को विरोध में किसान नेता ने दी आत्मदाह की धमकी - Alwar News

जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के शाहजहांपुर के खेड़ा बॉर्डर पर किसान महापंचायत के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 42 वें दिन धरना जारी था, जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित विभिन्न जगह के किसान धरना दे रहे थे. इस दौरान कठूमर तहसील के बुजुर्ग नेता मोहन सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो आत्मदाह करूंगा और मर कर मोदी के सिर पडूंगा.

Jaipur Delhi National Highway 48, अलवर में कृषि कानूनों का विरोध
किसान नेता ने दी आत्मदाह की धमकी

By

Published : Jan 22, 2021, 10:30 AM IST

बहरोड़ (अलवर). जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के शाहजहांपुर बॉर्डर के खेड़ा पॉइंट पर किसान महापंचायत के संयुक्त मोर्चा की ओर से कृषि कानूनों के खिलाफ धरना जारी है. खेड़ा प्वॉइंट पर पिछले 42 से दिन धरना जारी है. जहां पर मानखेड़ा कठूमर के बुजर्ग किसान मोहन ने केन्द्र सरकार को आत्मदाह की चेतावनी दी है.

किसान नेता मोहन सिंह, अलवर के कठूमर तहसील के मानखेड़ा के रहने वाले हैं. मोहन सिंह ने मंच से कहा कि सुबह 5 लीटर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह करेंगे. सिंह ने बताया कि मैं तो मर कर अब मोदी के सिर पडूंगा.

बता दें, जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के शाहजहांपुर के खेड़ा बॉर्डर पर किसान महापंचायत के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 42 वें दिन धरना जारी था, जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित विभिन्न जगह के किसान धरना दे रहे थे. उसी दरमियान कठूमर तहसील के बुजुर्ग नेता मोहन ने अपने भाषण के दौरान जहां कृषि बिल के विरोध में तीनों कानूनों को वापस लेने की केंद्र सरकार से मांग की तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने पंजाब, हरियाणा को राजस्थान का अपना भाई बताया.

यह भी पढ़ेंःसीएम गहलोत ने की कोरोना टीकाकरण अभियान की समीक्षा, वैक्सीनेशन साइटों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

किसान नेता मोहन सिंह ने कहा कि हरियाणा के दोनों बॉर्डर पर लाखों किसान कृषि बिल के विरोध में धरना दे रहे हैं. उन्होंने सभा में बैठे किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कल 22 तारीख को मैं 5 लीटर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह कर लूंगा और मर कर मोदी के सिर पडूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details