अलवर.जिले के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को पापड़ी मोड़ के समीप बाइक सवार युवक को जेसीबी ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसे घायल को राहगीरों की मदद से अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार साबिर पुत्र लक्खू खान उम्र 19 साल अलवर प्याज मंडी में प्याज बेचने के लिए आया था. प्याज बेचने के बाद साबिर अपनी बाइक लेकर अपने घर वापस लौट रहा था. अचानक जेसीबी ने किशनगढ़ रोड पर पापड़ी मोड के पास पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं राहगीरों ने उसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं जेसीबी को मौके पर ही पकड़ लिया गया था. लेकिन जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है.