राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पैर फिसलने से कुएं में गिरा किसान, इलाज के दौरान मौत

अलवर के मालाखेड़ा में खेत गए किसान का पैर फिसलने से कुएं में गिर गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

Farmer's death in Alwar, Farmer's death
कुएं में गिरने से किसान की मौत

By

Published : Aug 19, 2020, 8:16 PM IST

अलवर. जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक किसान कुएं में गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही परिजनों ने उसे ग्रामीणों की सहायता से कुएं से बाहर निकाला और मालाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

कुएं में गिरने से किसान की मौत

जानकारी के अनुसार मृतक राजेश चौधरी खेत में पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था. उसी दौरान खेत में बने कुएं पर पैर फिसल गया, जिससे वह सूखे कुएं में जा गिरा. जिसको परिजनों ने कुएं से बाहर निकाल कर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें-अलवर: संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, भाई ने जताई हत्या की आशंका

अलवर जिले के मालाखेड़ा थाने के एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि मृतक राजेश चौधरी निवासी मालाखेड़ा अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गया था. बारिश के दौरान खेत में बने हुए कुएं फिसलकर गिर गया, जिससे वह घायल हो गया. जिसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details