राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेत में पानी देते समय टूटी विद्युत लाइन, तार खेत में गिरने से किसान की करंट से दर्दनाक मौत - खेत में पानी देते समय टूटी विद्युत लाइन

अलवर के एमआई थाना क्षेत्र के गांव बाम्बोली में एक किसान की करंट से दर्दनाक मौत हो (farmer died due to electric current in Alwar) गई. किसान मंगलवार सुबह खेत में पानी देने आया था. इसी दौरान विद्युत लाइन का तार टूट खेत में आ गिरा और किसान की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों किसान परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

farmer died due to electric current in Alwar
खेत में पानी देते समय टूटी विद्युत लाइन, तार खेत में गिरने से किसान की करंट से दर्दनाक मौत

By

Published : Dec 6, 2022, 7:40 PM IST

अलवर.जिले के एमआई थाना क्षेत्र के बाम्बोली गांव में मंगलवार की सुबह खेत में पानी चलाने के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से 70 वर्षीय किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो (farmer died due to electric current in Alwar) गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.

एमआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाम्बोली गांव निवासी किसान घनश्याम खटीक पुत्र छबीला राम खटीक 70 वर्षीय रोजाना की तरह मंगलवार सुबह खेत में पानी चला रहा था. इसी बीच अचानक खेत के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन का एक तार खेत में गिर गया और करंट की चपेट में आने से मौके पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर किसान के शव का पंचनामा करना कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक किसान घनश्याम खटीक खेती के सहारे अपने परिवार का जीविकोपार्जन चलाता था.

पढ़ें:धौलपुर में मातम में बदलीं खुशियां: शादी समारोह में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

बता दें कि मृतक के परिवार में ही आज शादी का रिसेप्शन था और घर में मेहमान आए हुए हैं. मौत के बाद खुशी का माहौल मातम में बदल गया. सरपंच पति वीरसिंह ने बताया कि मृतक किसान सुबह 4 से 10 की शिफ्ट में खेत में पानी दे रहा था. इस दौरान जर्जर हो चुकी विद्युत लाइन टूट कर खेत में गिर गई. जिसकी चपटे में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई. जब परिजन सुबह चाय लेकर पहुंचे, तो किसान मृत अवस्था में मिला. जिसकी सूचना सरपंच व गांववालों को दी. गांव में सभी ने मृतक के परिजनों को सरकार से उचित मुहावजा दिलाने की मांग की है.

पढ़ें:धौलपुर में हादसा: युवक पर गिरा बिजली का तार, गई जान...बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीण में आक्रोश

37 साल पुरानी है विद्युत लाइन: बाम्बोली गांव में विद्युत लाइन करीब 37 साल पुरानी है. अब यह जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है. इसके तार आए दिन टूटते रहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को भी 11 हजार की विद्युत लाइन टूट गई थी, जिससे दूसरा बड़ा हादसा होने से बच गया. विभाग को इसके बारे में कई बार अवगत कराया जा चुका है. सान कई बार लाइन बदलवाने की मांग को लेकर जीएसएस पर धरना भी दे चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details