राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में किसान ने की खुदकुशी की कोशिश, फसल खराब होने की वजह से उठाया ये कदम - Alwar Latest News

अलवर में एक किसान के खुदकुशी की कोशिश का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है फसल खराब हो जाने की वजह से किसान ने ये कदम उठाया.

Farmer attempted suicide in Alwar
अलवर में किसान ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Feb 5, 2023, 7:02 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 12:08 AM IST

अलवर.जिले में एक किसान ने खुदकुशी करने की कोशिश की. परिजनों ने तुरंत किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि किसान महेश की फसल बर्बाद हो गई है, जिसकी वजह से वह परेशान रहने लगा. तनाव होने की वजह से किसान ने ये कदम उठाया. किसान अरावली विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सालपुर का बास गांव का है.

पढ़ें:Student Suicide in Kota : कोचिंग छात्र ने प्रेम-प्रसंग में की खुदकुशी, NEET की कर रहा था तैयारी

अरावली विहार थाने के उपनिरीक्षक ने बताया कि बीती देर रात सालपुर कपास निवासी किसान महेश के खुदकुशी की कोशिश करने की सूचना मिली. उन्होंने कहा कि जिसके बाद हम जिला अस्पताल पहुंचे और किसान महेश के बयान लिए गए. किसान ने बताया उसके गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है, जिसे आवारा पशुओं ने नष्ट कर दिया है. जिसकी वजह से उसे बड़ा नुकसान हो गया है. उपनिरीक्षक के अनुसार यही वजह कि उसने (किसान) ने खुदकुशी करने का फैसला किया. परिजनों के मुताबिक फसल नष्ट होने से महेश काफी परेशान चल रहा था. परिजन बोले फसल नष्ट होने से सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.

आर्थिक तंगी से रिक्शा चालक ने की थी आत्महत्याःअलवर जिले में 1 फरवरी को एक रिक्शा चालक ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के मुताबिक रिक्शा चालक सुनील आर्थिक तंगी के कारण परेशान चल रहा था.

Last Updated : Feb 6, 2023, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details