राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौत होने पर अस्पताल के बाहर रखा शव, आक्रोशित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - बहरोड़ अलवर

बहरोड़ के पार्क कैलाश अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां युवक की मौत के बाद शव अस्पताल के बाहर खुले में रख दिया गया. जब परिजनों इसका विरोध किया, तो अस्पताल प्रशासन ने बकाया भुगतान करने के बाद ही शव देने की बात कही. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. मामले की सूचना पर बहरोड़ प्रशासन मय जाप्ते के साथ पहुंचे.

behror alwar family protest, alwar latest hindi news
मौत होने पर अस्पताल के बाहर रखा शव...

By

Published : Mar 6, 2021, 4:59 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ के पार्क कैलाश अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां युवक की मौत के बाद शव अस्पताल के बाहर खुले में रख दिया गया. जब परिजनों इसका विरोध किया, तो अस्पताल प्रशासन ने बकाया भुगतान करने के बाद ही शव देने की बात कही. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. मामले की सूचना पर बहरोड़ प्रशासन मय जाप्ते के साथ पहुंचे.

मौत होने के बाद अस्पताल के बाहर शव रखने पर हंगामा...

वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि जयचंद को पेट मे दर्द की शिकायत के बाद पार्क कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शनिवार को मृतक जयचंद का शव अस्पताल के बाहर रख दिया. परिजनों ने इसका विरोध किया तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जो बकाया भुगतान है, उसे जमा कराने के बाद ही शव देंगे. इसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: अवैध बजरी परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, 5 डंपर सहित 7 वाहन पकड़े

परिजनों ने कहा कि जब तक अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता है, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा. वहीं, बहरोड़ थाना प्रभारी विनोद सांखला ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details