बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ के पार्क कैलाश अस्पताल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां युवक की मौत के बाद शव अस्पताल के बाहर खुले में रख दिया गया. जब परिजनों इसका विरोध किया, तो अस्पताल प्रशासन ने बकाया भुगतान करने के बाद ही शव देने की बात कही. जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. मामले की सूचना पर बहरोड़ प्रशासन मय जाप्ते के साथ पहुंचे.
वहीं, मृतक के परिजनों ने बताया कि जयचंद को पेट मे दर्द की शिकायत के बाद पार्क कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शनिवार को मृतक जयचंद का शव अस्पताल के बाहर रख दिया. परिजनों ने इसका विरोध किया तो अस्पताल प्रशासन ने कहा कि जो बकाया भुगतान है, उसे जमा कराने के बाद ही शव देंगे. इसके बाद परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया.