अलवर. शहर के सदर थाना क्षेत्र के लिवारी गांव से एक युवक 12 अप्रैल से लापता है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसके शव को जला दिया गया है. पुलिस भी हत्या का शक जाहिर कर रही (Family of missing youth allege suspicion of murder in Alwar) है. पुलिस को अभी तक मृतक युवक का शव नहीं मिला है.
सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि 13 अप्रैल को लिवारी गांव निवासी सीताराम यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साले का लड़का दीपक कुमार यादव कठूमर में उसके पास रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह 12 अप्रैल सुबह 11 बजे लापता हो गया. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू की. इस मामले में संदिग्धों से पूछताछ की गई है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने डॉग स्क्वायड, एफएसएल टीम की मदद से जांच कराई है. टीम ने मौके से सेंपल लिए हैं. हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है.