अलवर. चीन में कोरोना वायरस का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. अलवर से लेकर प्रदेश भर के 30 से ज्यादा स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए चीन गए हुए हैं. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से वह अपने घर आना चाह रहे हैं, लेकिन उन्हें वीजा ही नही मिल रहा है. इस वायरस के खिलाफ चीन की सरकार की तरफ से कई बड़े कदम उठाए जा रहे हैं. ऐसे में चीन में प्रवासी विद्यार्थियों को वापस लौटने के लिए टिकट की औपचारिकताएं पुलिस थानों के जरिए हो रही है.
लवर के रैणी निवासी गौरव बंसल के परिजनों ने बताया, कि उनका बेटा यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ चाइना से MBBS की पढ़ाई कर रहा है. वहीं इस वायरस के कारण गौरव के साथ-साथ दूसरे स्टूडेंट्स भी भारत आना चाहते हैं, लेकिन उनका पासपोर्ट थाने में है, जिसकी वजह से वह लोग भारत नहीं आ सकते हैं. स्टूडेंट्स के कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी उनको पासपोर्ट नहीं दिया जा रहा है.