अलवर.कपड़ों व जूतों की एक नामी कंपनी के नाम पर अलवर में नकली कपड़े बनाने का कारखाना चल रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान कंपनी के नाम का गलत उपयोग करते हुए कपड़ों पर स्टिकर लगाकर तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने बड़ी संख्या में कंपनी के नकली सामान को बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.
शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने मोती नगर स्थित एक कपड़े के गोदाम पर छापा मारकर ब्रांडेड प्यूमा के नाम का तैयार नकली कपड़ों का माल पकड़ा. पुलिस ने गोदाम मालिक अजय सैनी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गोदाम में रखा सारा माल जब्त कर लिया है. अरावली विहार थाने के एसआई अजीत कुमार ने बताया कि प्यूमा कंपनी के प्रतिनिधि संजय शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र के मोती नगर में प्यूमा कंपनी के नाम से नकली ब्रांडेड कपड़े बनाने व बेचने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस टीम गठित कर गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली लोअर, शॉर्ट्स की खेप मिली. पुलिस ने नकली ब्रांडेड कपड़ों सहित एक स्टीकर मशीन एक स्टीकर शीट सहित करीब एक हजार नकली ब्रांडेड कपड़ों को जब्त किया.