राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fake material seized: नामी कंपनी के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा माल - कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज

अलवर के अरावली थाना क्षेत्र में एक कारखाने पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान नामी कंपनी के नाम पर नकली सामान पकड़ा गया. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Fake material seized in Alwar while raid on a factory
Fake material seized: नामी कंपनी के नाम पर चल रहा था फर्जीवाड़ा, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा माल

By

Published : Mar 2, 2023, 3:58 PM IST

अलवर.कपड़ों व जूतों की एक नामी कंपनी के नाम पर अलवर में नकली कपड़े बनाने का कारखाना चल रहा था. इसकी सूचना मिलने के बाद कंपनी के प्रतिनिधि ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गोदाम पर छापा मारा. इस दौरान कंपनी के नाम का गलत उपयोग करते हुए कपड़ों पर स्टिकर लगाकर तैयार किया जा रहा था. पुलिस ने बड़ी संख्या में कंपनी के नकली सामान को बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.

शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने मोती नगर स्थित एक कपड़े के गोदाम पर छापा मारकर ब्रांडेड प्यूमा के नाम का तैयार नकली कपड़ों का माल पकड़ा. पुलिस ने गोदाम मालिक अजय सैनी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने गोदाम में रखा सारा माल जब्त कर लिया है. अरावली विहार थाने के एसआई अजीत कुमार ने बताया कि प्यूमा कंपनी के प्रतिनिधि संजय शर्मा के द्वारा थाना क्षेत्र के मोती नगर में प्यूमा कंपनी के नाम से नकली ब्रांडेड कपड़े बनाने व बेचने की जानकारी मिली. जिस पर पुलिस टीम गठित कर गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली लोअर, शॉर्ट्स की खेप मिली. पुलिस ने नकली ब्रांडेड कपड़ों सहित एक स्टीकर मशीन एक स्टीकर शीट सहित करीब एक हजार नकली ब्रांडेड कपड़ों को जब्त किया.

पढ़ें:कपड़ा नगरी में नकली कपड़े के कारोबार का भंडाफोड़, बड़ी मात्रा में नामी ब्रांड का कपड़ा जब्त

पुलिस द्वारा आरोपी अजय सैनी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अजय सैनी अपने गोदाम में मशीनों के द्वारा नकली प्यूमा ब्रांडेड के कपड़े बनाकर उन पर नकली स्टिकर लगाकर अलवर शहर सहित आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करता था. कंपनी को लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी. इसके बाद पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया. पुलिस को लिखित शिकायत दी गई. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू की व गोदाम पर छापा मारा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details