राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: SDM को साफा पहनाकर महिला शिक्षा दिवस घोषित करने पर जताया आभार - सावित्री ज्योति बाई फुले

अलवर में कस्बे में सावित्री ज्योति बाई फुले के जन्मदिन पर महिला शिक्षक दिवस के रूप में घोषणा की गई है. वहीं राज्य के प्रत्येक जिले में एक सरकारी स्कूल का नाम महात्मा ज्योतिराव फुले और महिला स्कूल का नाम सावित्री ज्योति बाई फुले के नाम रखने की घोषणा की गई है, वहीं लोगों ने मुख्यमंत्री का आभार कर एसडीएम का सम्मान किया.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
SDM को साफा पहनाकर महिला शिक्षा दिवस घोषित करने पर जताया आभार

By

Published : Jul 7, 2020, 10:06 PM IST

रामगढ़(अलवर). जिले के रामगढ़ कस्बे में सावित्री ज्योति बाई फुले के जन्मदिन 3 जनवरी को महिला शिक्षक दिवस के रूप में घोषणा की गई है. वहीं राज्य के प्रत्येक जिले में एक सरकारी स्कूल का नाम महात्मा ज्योतिराव फुले और महिला स्कूल का नाम सावित्री ज्योति बाई फुले के नाम रखने की घोषणा पर लोगों ने मुख्यमंत्री को आभार जताया.

मंगलवार को सैनी विकास महा समिति के बैनर तले अमित वर्मा के नेतृत्व में प्रधान सूबेदार हरभजन सिंह की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार की ओर से सावित्री बाई फुले के जन्म दिवस को महिला शिक्षक दिवस के रूप में मनाने का आदेश जारी किया गया.

SDM को साफा पहनाकर महिला शिक्षा दिवस घोषित करने पर जताया आभार

पढ़ें:अलवर: NGO की मनमानी, बिना Social Destancing के ही छोटे से कमरे में करवा दी 50 से अधिक बच्चों की परीक्षा

जिले के एक-एक विद्यालय का नाम सावित्री ज्योति बाई फुले के नाम पर रखने के सरकार के फैसले व राज्य सरकार की ओर से गरीबों और दलितों के विकास के लिए चलाई गई विभिन्न योजनाओं से खुश होकर दलित आदिवासियों ने मुख्यमंत्री व कांग्रेस सरकार का आभार जताया.

यह भी पढ़ें:हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2016 के साक्षात्कार में शामिल करने के दिए आदेश

वहीं रामगढ़ एसडीएम रेनू मीणा को साफा बांधकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया. इस अवसर पर सुखबीर वर्मा, दिनेश खटीक, आकाश मीणा, इमरान खान, रवि वर्मा,एडवोकेट मुकेश चौधरी, सैनी महासमिति के महासचिव गोविंद सैनी, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष दया किशन सैनी, सुरेश सैनी स्टांप वेंडर,सुरेंद्र राघव, तरुण,ताराचंद सैनी, अनिकेत सैनी सहित अनेक दलित व पिछड़े समाज के लोग मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details