किशनगढ़बास (अलवर).कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दूसरे चरण में भी मजदूरों का पलायन जारी है. सार्वजनिक यातायात बंद होने के कारण जो मजदूर फंसे हुए थे वो पैदल ही अपने घरों के लिए निकल रहे हैं.
इसी कड़ी में किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल रीको इंडस्ट्रीज एरिया में मजदूरी करने वाले मजदूर लॉकडाउन खुलने का इंतजार किए बगैर ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. 700 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अपने घर जा रहे मजदूर आकाश ने बताया कि उनके द्वारा कमाया गया पैसा खत्म हो गया है. अब किसी तरह गांव जा रहे हैं.