अलवर.30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर अलवर के सूचना केंद्र में सूचना व जनसंपर्क विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही प्रदेश के श्रम मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे. इस दौरान सरकार के 2 साल पूरे हो रहे हैं. ऐसे में प्रदर्शनी के दौरान सरकार के कार्यों को भी लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए गए.
राजस्थान के स्थापना दिवस के मौके पर अलवर के सूचना केंद्र में लगी प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा सरकार ने अलवर के लिए कई बड़ी योजनाएं दी है. सरकार लगातार जनहित में काम कर रही है. प्रदेश के श्रम मंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा लगातार अलवर की जनता को बेहतर शासन देने के प्रयास जारी है. दिनभर लगी इस प्रदर्शनी के दौरान हजारों लोगों ने प्रदर्शनी का आनंद लिया. साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाएं आम जनता पहुंचाई गई. अलवर जिले में प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान अलवर में हुए कार्यों की जानकारी विस्तार से दी गई.