राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के बीच नए साल का आगाज, राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर योगेंद्र यादव से Exclusive बातचीत - Alwar news

राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच नए साल 2021 के आगाज के साथ शाहजहांपुर बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच ईटीवी भारत राजस्थान की टीम पहुंची. इस दौरान स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव से अश्विनी पारीक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. योगेंद्र यादव ने किसानों के मन की बात और सरकार के रवैए को लेकर कई बातें कहीं.

Farmer movement, Interview of Yogendra Yadav
किसान आंदोलन के बीच योगेंद्र यादव से एक्सक्लूसिव बातचीत

By

Published : Jan 1, 2021, 8:44 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 10:04 AM IST

शाहजहांपुर बॉर्डर (अलवर). नए साल 2021 का आगाज हो चुका है. वहीं, दिल्ली में कृषि कानूनों को लेकर किसान आंदोलन लगातार 36वें दिन से जारी है. वहीं हरियाणा से लगते शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी किसान डटे हुए हैं. हालांकि, केंद्र सरकार के रवैए में कुछ नरमी नजर आ रही है. 30 दिसंबर को सातवीं बार हुई 5 घंटे की बातचीत के बाद बिजली बिल और पराली से जुड़े दो मुद्दों पर सहमति बनी है. वहीं, अगली बैठक 4 जनवरी होनी है.

किसान आंदोलन के बीच योगेंद्र यादव से एक्सक्लूसिव बातचीत (पार्ट-1)

पढ़ें:भाजपा की तो आदत है भड़काने की, बहकावे में न आएं किसान: अशोक गहलोत

इस बीच नए साल 2021 के आगाज के साथ राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच ईटीवी भारत राजस्थान की टीम भी पहुंची. रात 12 बजे किसान मशाल जुलुस निकालते नजर आए. इस दौरान स्वराज इंडिया पार्टी के संयोजक योगेंद्र यादव से अश्विनी पारीक ने खास बातचीत की.

किसान आंदोलन के बीच योगेंद्र यादव से एक्सक्लूसिव बातचीत (पार्ट-2)

इस बातचीत के दौरान योगेंद्र यादव ने कहा कि इस समय देश के ज्यादातर किसानों के मन में है कि उनके लिए इस समय कुछ बड़ा और बुरा किया जा रहा है. क्या है, इस बारे में किसानों को पता नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकारी तंत्र का गलत उपयोग किया गया है और मीडिया ने भी एक तरफा सरकार के लिए प्रोपेगेंडा किया है. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर कई तरह की बातें फैलाई गई लेकिन अब केंद्र सरकार की मंत्रियों के बातों से ही पता चल रहा है कि ये किसानों के संबंध में फैली बातें झूठ थीं.

पढ़ें:किसान नेता रामपाल जाट की तबीयत बिगड़ी, जयपुर SMS अस्पताल में भर्ती

योगेंद्र यादव ने कहा कि यहां आंदोलन कर रहे किसान ही हैं और इतना बड़ा आंदोलन बेहद संयमित तौर पर चला है. योगेंद्र यादव के मुताबिक यहां मौजूद लोगों में नाराजगी है लेकिन ये असामाजिक तत्व नहीं है. उन्होंने कहा कि 4 जनवरी को बात नहीं बनती है तो इस आंदोलन को बड़े स्तर पहुंचाएंगे और इसे राष्ट्रीय स्वरूप देने की जरूरत है. साथ ही कहा कि ये बात सच नहीं है कि ये आंदोलन सिर्फ उत्तर भारत तक सीमित है. पूरे देश में किसान आंदोलन कर रहे हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details