राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में आबकारी टीम ने पकड़ा अवैध शराब का कारखाना...मशीन भी की जब्त - बहरोड़ न्यूज

बहरोड़ के बर्डोद गांव में अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा गया है. जिला आबकारी विभाग की इस कार्रवाई में अवैध शराब के साथ शराब बनाने की मशीन भी बरामद की गई. वहीं इस छापामारी में आरोपी फरार हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Alwar news, illegal liquor factory, Behror news, आबकारी विभाग, बहरोड़ न्यूज

By

Published : Oct 17, 2019, 6:04 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बर्डोद गांव में देर शाम को जिला आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बनाने का कारखाना पकड़ा है. यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी बनवारी सिनसिनवार के निर्देश पर एओ ज्ञानप्रकास मीणा और आबकारी खैरथल थाना इंचार्ज विजय कुमार के नेतृत्व में की गई.

बहरोड़ में नकली शराब के कारखाने पर छापा

आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बर्डोद कस्बे के पहाड़ी की तलहटी में अवैध शराब बनाने का कारखाने पर छापामारी की गई. जिसमें हरियाणा की शराब को राजस्थान के शराब का लेबल लगाकर अंग्रेजी शराब बेचा जा रहा था. साथ ही ग्राहकों को राजस्थान के दामों में हरियाणा की खराब क्वालिटी की शराब दिया जा रहा था. जबकि हरियाणा की शराब का मूल्य राजस्थान की शराब के मूल्य से काफी कम है.

यह भी पढे़ं. चुनाव अब सरकार के 5 साल के कार्यकाल को देखकर नहीं हो रहे हैं, लोगों को भावनात्मक भाषणों में गुमराह किया जा रहा है : जितेंद्र सिंह

इस छापामारी में शराब की 400 बोतल, दो ढ़क्कन पैक करने की मशीन और कार्टून बरामद किए गए. वहीं आरोपी कुलदीप पुत्र नरेश राजपूत मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा आरोपी के घर तलाशी भी ली गई. वहीं अब आबकारी पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details