किशनगढ़बास (अलवर).क्षेत्र के गांव दोहड़ा मे आबकारी थाना पुलिस ने हथकड़ शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के दौरान पांच भट्टी और पांच हजार लीटर वॉश को नष्ट कराया.
विजय कुमार प्रहराधिकारी आबकारी थाना खैरथल ने बताया कि रविवार को जिला कलेक्टर के निर्देशन में सयुक्त अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी बनवारी लाल सिनसीनवार और सहायक आबकारी अधिकारी ज्ञान प्रकाश मीना के नेतृत्व में एक्साइज इंस्पेक्टर अशोक मीना प्रहरा अधिकारी प्रभुदयाल मय जाब्ता के साथ गांव दोहड़ा में सुबह दबिश देकर 2 एस आर सहित 4 मामले दर्ज कर 5 भट्टी और करीब 5 हजार लीटर वॉश नष्ट किया.