अलवर. जिले की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है. प्रतिदिन बड़ी संख्या में हरियाणा की शराब अलवर आती है. इसके बाद यहां से होते हुए राजस्थान के विभिन्न शहर और अन्य राज्यों में जाती है. इस दौरान जांच पड़ताल में आबकारी विभाग के अधिकारियों की ओर से 790 पेटी हरियाणा की मार्क शराब पकड़ी गई. इसको लेकर न्यायालय के आदेश पर सूचना क्षेत्र अंतर्गत खाली जगह पर नष्ट कराया गया.
आबकारी विभाग ने नष्ट कराई शराब जिला आबकारी अधिकारी बनवारी लाल सिनसिंवाल ने कहा कि एसडीएम के निर्देशन में एक समिति बनी हुई है. समिति की तरफ से शराब नष्ट करने का फैसला लिया गया है. जांच- पड़ताल के दौरान पकड़ी जाने वाली शराब का मिस यूज ना हो. इसलिए विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की जाती है.
बता दें कि हरियाणा में शराब सस्ती मिलती है. इसलिए हरियाणा से शराब राजस्थान और देश के अन्य राज्यों में सप्लाई होती है. न्यायालय के आदेश के बाद शराब को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत खाली पड़ी जगह पर गड्ढा खोदकर नष्ट कराया गया. सभी 700 से अधिक शराब की पेटियों को खोल कर जमीन पर पटका गया.
पढ़ें:10 महीने बाद 18 जनवरी को खुलेंगे स्कूलों के ताले, सरकारी स्कूलों में हैं ये तैयारियां
उसके बाद जेसीबी की मशीन से सभी पेटियों को कुचला गया. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी, एसडीएम, जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. शराब नष्ट करते समय कई तरीके अनियमितताएं सामने आती हैं. इसलिए आबकारी विभाग की तरफ से इस कार्य में सावधानी बरती जाती है.