किशनगढ़बास (अलवर).जिले के किशनगढ़बास क्षेत्र की आबकारी थाना पुलिस ने डस्टर गाड़ी से हरियाणा मार्का शराब पकड़ कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अजरका के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने नाकाबंदी कर गुरुग्राम की तरफ से आ रही डस्टर कार को रोका. इस कार से हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है.
किशनगढ़बास : 2 लाख की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब जब्त, कार चालक गिरफ्तार - alwar news
अलवर के किशनगढ़बास में आबकारी पुलिस ने नाकाबंदी कर गुरुग्राम से जयपुर जा रही कार से 2 लाख रुपये की हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब को जब्त किया है.
आबकारी विभाग की कार्रवाई
यह भी पढ़ें.शांति धारीवाल के इस्तीफा मांगने पर कटारिया ने कहा- 'स्पीकर देख लें मेरी प्रोसिडिंग, फिर फैसला करें'
आबकारी प्रहराधिकारी विजय कुमार ने बताया, कि डस्टर कार से हरियाणा मार्का की अंग्रेजी शराब की 34 पेटी बरामद की गई है. इस कीमत करीब 2 लाख रुपए है. हरियाणा निवासी कार चालक नवीन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.