अलवर. जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक वृद्ध सेवानिवृत्त सैनिक अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सैनिक को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार घायल मुखराम जटयाणा गांव कोटकासिम तहसील जिला अलवर का रहने वाला है. वह भूतपूर्व सैनिक था. अलवर से बाहर वह किसी काम से गया हुआ था और आते वक्त ट्रेन में बैठकर अलवर आ रहा था. वहीं अलवर के रेलवे स्टेशन पर पटरी पार करते समय मुखराम ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया.